Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017

प्रार्थना कैसे करू ? - How to Start Praying

प्रभु में जब कोई नए होते है, तब उन्हें यह सवाल हरदम रहता है - में प्रार्थना कैसे करू ? इसलिए हमें कुछ प्राथमिक बातो को जानना ज़रूरी है, वह यह है: हम किस्से प्रार्थना करते है? मत्ती ६:९ में हम देकते है जब येशु प्रार्थना करना सिखाता है तो वह कहता है - "हे हमारे पिता, जो स्वर्ग में है" उस से हम क्या सीखते है? अ. हमें हमारे स्वर्गीय पिता परमेश्वर से प्रार्थना करना है  ब. "हमारे पिता" बुलाने लायक प्रभु से एक संबंध (रिश्ता) होना ज़रूरी है. यूहन्ना १:१२ में हम पढते है - जो येशु को अपने जीवन में ग्रहण करते है उन्हें उसके संतान बनने के सौभाग्य मिलता है और वह हमारे पिता है!! सो जो उसके संतान बन जाते है - वे हक़ से - मेरे पिता या मेरे अब्बा करके उसे पुकारते हुवा प्रार्थना कर सकते है |  यूहन्ना ११:४१ में भी येशु - परम पिता करते हुवे प्रार्थना करता है  इसके अलावा - प्रभु को हमारा अनुभाव के अनुसार हम सम्बोदित कर सकते है, जैसे -  हे सवशक्तिमान परमेश्वर,  हे हमारे उद्धार करता परमेश्वर,  हे सारे सृस्टि के मालिक परमेश्वर | इसके अलावा हम जिस परिस्तिथि में है उ...